ऋषिकेश: घर लौट रहे किशोर पर हाथी का हमला, पटक-पटक कर ले ली जान
ऋषिकेश: बड़कोट वन रेंज में बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे गुर्जर बस्ती के किशोर को मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार रात की है।जानकारी के मुताबिक लाल तप्पड़ क्षेत्र की गुर्जर बस्ती में शुक्रवार रात 15 वर्षीय किशोर इस्लामी पुत्र मूसा बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी वहां हाथी आ धमका। अचानक जंगल से निकलकर बाहर आए हाथी ने उस पर हमला बोल दिया।उसने भागने का प्रयास किया तो जंगल में झाड़ियों में उलझ गया और हाथी ने हमला बोल दिया। बुरी तरह पटकने से किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया कि मृतक का शव का पंचायत नामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
सड़क पर आया हाथियों का झुंड
वहीं हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में शुक्रवार को हाथियों का झुंड मुख्य सड़क पर आ गया। हाथियों को देखकर सड़क पर चलते वाहन चालकों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। झुंड काफी देर तक सड़क के आसपास रहा, जिससे काफी देर तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।
लालढ़ांग-गैंड़ीखाता मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर को हाथियों का झुंड अचानक सड़क पर आकर खड़ा हो गया। कुछ देर बाद हाथियों का झुंड जंगल में चला गया। उसके बाद ही वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया। बताया जा रहा है कि अक्सर बरसात के दिनों में हाथी इस मार्ग पर दिखाई देते हैं।