कोरोना से मौत पर मिलेगा 4 लाख का मुआवजा? पढ़ें क्या है सच्चाई?

कोरोना से मौत पर मिलेगा 4 लाख का मुआवजा? पढ़ें क्या है सच्चाई?
Demo Pic

देहरादून: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक ऐसी अफवाह उड़ाई गई जिसमें कहा गया है कि कोरोना से मौत होने पर मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाएगी। ये अफवाह जमकर वायरल हो रखी है। अब प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर इस अपवाह का खंडन किया है। विभाग ने इस तरह की खबर को पूरी तरह अफवाह बताते हुए लोगों से इस पर ध्यान न देने की अपील की है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि "सोशल मीडिया पर कोविड से मरने वाले लोगों के आश्रितों को 4 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराए जाने की सूचना फैलाई जा रही है, जो कि पूरी तरह गलत है। विभाग की तरफ से कोविड-19 से मृत्यु पर किसी तरह का मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग इस तरह की खबरों का पूरी तरह खंडन करता है। लोगों से अपील है कि वो इस तरह की सूचनाओं पर ध्यान न दें, न ही इस तरह के संदेशों को फॉरवर्ड करें। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो उसे फॉरवर्ड करने से बचें।" तो इस अफवाह की सच्चाई आपके सामने है इसलिए अफवाह को नहीं इस खबर को शेयर करें। 

देखें क्या सफाई दी है सरकार ने