देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मिलने से यहां किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मिलने से यहां किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
देहरादून: कोरोना संक्रमित मिलने से यहां कंटेनमेंट जोन घोषित

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटों के भीतर 54 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई । वहीं 106 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 97754 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 14994 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, सात जिलों में 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हरिद्वार जिले में 17, देहरादून में 15, नैनीताल में 11, अल्मोड़ा में पांच, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में दो, बागेश्वर में एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है।जिसमें श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जबकि 106 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 94058 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 583 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
मसूरी : गोलवे काटेज से सेंट जार्ज स्कूल तक कंटेनमेंट जोन घोषित
 मसूरी के बर्लोंगंज में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से गोलवे काटेज से सेंट जार्ज स्कूल तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब यहां पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग को यहां आवश्यक सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
 लॉकडाउन के इस क्षेत्र के सभी बैंक, दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक आदि बंद रहेंगे। परिवार के एक सदस्य को ही आवश्यक सामग्री क्रय की अनुमति होगी। जिला पूर्ति विभाग को उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं। यह नियम अगले आदेशों तक जारी रहेगा।