उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, आप सुप्रीमो के दौरे से उत्साह में पार्टी कार्यकर्ता

उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, आप सुप्रीमो के दौरे से उत्साह में पार्टी कार्यकर्ता
उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, आप सुप्रीमो के दौरे से उत्साह में पार्टी कार्यकर्ता

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। यह उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का पहला दौरा है। इस दौरे के मद्देनजर आप कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं उत्तराखंड में राजनीतिक जमीन तैयार कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को रामनगर से युवा संवाद कार्यक्रम का बिगुल बजा दिया है। कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा। वरिष्ठ नेता कोठियाल ने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए।
काशीपुर रोड स्थित रिजॉर्ट में युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तराखंड की अनदेखी की है। प्रदेश से पलायन रोकने के लिए रोजगार के साधन बढ़ाने होंगे, तभी इस पर अंकुश लग सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।
 प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चुनाव के करीब आते ही प्रदेश सरकार 20 हजार पदों पर नौकरी देने की बात कह रही है। यह फैसला तीन साल पहले लिया गया होता तो कई युवा अब तक नियुक्ति पा लेते। स्वास्थ्य के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक से लोगों को काफी राहत मिली है। विद्यालयों की दशा और दिशा बदलने से शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है। दिल्ली की तरह उत्तराखंड का विकास भी किया जा सकता है। इस मौके पर शिशुपाल सिंह रावत, दीपक बाली, यूनिस चौधरी, अजय अग्रवाल, नवीन नैथानी, जुल्फिकार आदि मौजूद रहे। 

बड़ी खबर : हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर दो करोड़ की डकैती, बदमाश फरार

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने किए जजों के बंपर तबादले किए, नए बैच के जजों के भी तैनाती, पूरी लिस्ट पढ़ें

हर की पैड़ी पर चल रही थी हुक्का पार्टी, स्थानीय युवकों ने कर दी धुनाई