देवाल: खाई में गिरी पोकलैंड मशीन, ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

देवाल: खाई में गिरी पोकलैंड मशीन, ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल
देवाल: खाई में गिरी पोकलैंड मशीन, ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

देवाल (मोहन गिरी): उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड के हॉट कल्याणी -जैनबिष्ट-सवाड़  मोटरमार्ग पर मंगलवार सुबह एक पौकलैंड मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पौकलैंड मशीन का ऑपरेटर गंभीर घायल हो गया ,जिसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,हॉट कल्याणी सवाड़ मोटरमार्ग पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य  PMGSY के तहत करवाया जा रहा है। मंगलवार तड़के जब ठेकेदार द्वारा पौकलैंड की मदद से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था तो कलसिरी तोक के पास ही सड़क किनारे का पुश्ता ढह गया और  पौकलैंड मशीन औऱ मशीन में बैठा ऑपरेटर  दीपक चौहान  निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश दोनो खाई में जा गिरे ,काफी मशक्कत के बाद घायल ऑपरेटर को खाई से निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया है।