बड़ी खबर :डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टेबलेट पीसी देगी धामी सरकार

बड़ी खबर :डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टेबलेट पीसी देगी धामी सरकार
CM Pushkar Singh Dhami (File)

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं को टेबलेट देने की घोषणा की है। इसमें करीब 100 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकारी डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट देने की घोषणा ऐतिहासिक है। 
महाविद्यालय होंगे वाई-फाई की सुविधा से लैस 
उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि उच्च शिक्षा के डिजिटाइजेशन के लिए सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में 4G कनेक्टिविटी कराई जा रही है , महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 10वीं और 12वीं के छात्रों को पहले ही ऐसे टैबलेट देने की घोषणा कर चुकी है जिनमें उनका पूरा पाठयक्रम भी लोड रहेगा। मुख्यमंत्री ने सदन में 2020-21 के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत विधायक निधि में की गई एक करोड़ रुपये की कटौती को भी इस साल जारी करने की घोषणा की।
इनको मिलेगी प्रोत्साहन राशि 
इस दौरान सीएम धामी ने कोविड-19 के दौरान पुलिस, राजस्व तथा ग्राम्य विकास अधिकारियों के योगदान की सराहना किए. उन्होंने कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, उपनिरीक्षक, निरीक्षक, राजस्व विभाग में पटवारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।