सेवायोजन विभाग भी अब इस रूप में उपलब्ध कराएगा रोजगार

सेवायोजन विभाग भी अब इस रूप में उपलब्ध कराएगा रोजगार

देहरादून: उत्तराखंड में सेवायोजन विभाग अब केवल बेरोजगारों के पंजीकरण तक सीमित न रहकर उन्हें विभिन्न विभागों में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। इसे देखते हुए विभाग को आउट सोर्स एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा।
सेवायोजन विभाग वर्तमान में प्रदेश में 23 कार्यालयों के माध्यम से सेवा दे रहा है। इन कार्यालयों में साढ़े आठ लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं। बावजूद इसके विभाग अब इस भूमिका में नहीं है कि वह किसी विभाग में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवा सके।
कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में बुलाई गई बैठक में इस संबंध में अधिकारियों के साथ मंथन किया और उन्हें जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि सेवायोजन विभाग को शीघ्र ही आउट सोर्स एजेंसी बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
बैठक में सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विजय यादव, सचिव न्याय धनंजय चतुर्वेदी, निदेशक सेवायोजन डा बीएस चलाल, अपर सचिव कार्मिक सुमन सिंह वल्दिया, रोहित मीणा मुख्य रूप से उपस्थित थे।