ऊर्जा निगमों के एमडी पद से हटेंगे दीपक रावत !

ऊर्जा निगमों के एमडी पद से हटेंगे दीपक रावत !
ऊर्जा निगमों के एमडी पद से हटेंगे दीपक रावत !

देहरादून: ऊर्जा निगमों यूपीसीएल और पिटकुल में हाल ही में एमडी की जिम्मेदारी संभालने वाले उत्तराखंड के चर्चित आईएएस अधिकारी दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) जल्द ही इस जिम्मेदारी से कार्यमुक्त होने जा रहे हैं। ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक दीपक रावत को जल्द ही इस पद से हटना होगा।  ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऊर्जा निगमों में प्रबंधन निदेशक के पद के लिए स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। इसके लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात कर ली गई है। बता दें कि हाल ही में ऊर्जा निगम में एमडी के तौर पर दीपक रावत के ज्वाइनिंग नहीं लेने की खबरें चर्चाओं में आई थी। खबर के मुताबिक निगम में चेयरमैन के तौर पर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने अब तक निगम में तैनाती नहीं ली है। खबर के मुताबिक इस मामले में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी तरफ से मुख्यमंत्री से बात की गई है, जो भी बेहतर होगा उस पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि आईएएस दीपक रावत ने 7 दिन बाद ऊर्जा निगमों में बतौर प्रबंध निदेशक ज्वाइनिंग ले ली थी। लेकिन अब उर्जा निगमों में विभागीय एमडी तैनात होंगे तो दीपक रावत को यहां से हटाकर कोई और जिम्नेदारी दी जाएगी। देखें रिपोर्ट

ये भी पढें:

दीपक रावत का जिलाधिकारी बनना तय!

ब्रेकिंग: IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी