भाजपा सांसद और विधायक के कार्यक्रम में ये कैसी शोसल डिस्टेंसिंग?

भाजपा सांसद और विधायक के कार्यक्रम में ये कैसी शोसल डिस्टेंसिंग?
भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत की शोसल डिस्टेंसिंग

देवप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कुल संक्रमितों की तादाद 5000 से पार हो गई है। हालात ये हैं कि एक ही दिन में बुधवार को 451 मामले मिले,अब तक प्रदेश में 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, और जानिए कि अब जो नए मामले सामने आ रहे हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी भी नहीं है यानि अब किससे किसे संक्रमण हो रहा है इसकी खोज बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। सरकार पूरी मुस्तैदी से कोरोना का मुकाबला करने में जुटी है... इन सब के बावजूद जनप्रतिनिधियों को इन सब आंकड़ों की कोई परवाह नहीं है, खुलेआम शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं।

ये नजारा है न्यूली गांव देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का जहां बुधवार को भ्रमण के दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत एवं देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने न मास्क पहना और शोशल डिस्टेंसिंग की तो हालत तस्वीर में आप देख ही रहे हैं। दोनों माननीय उसी भाजपा से हैं जिसके ऊपर देश और राज्य को कोरोना से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। खुद पीएम मोदी और सीएम त्रिवेन्द्र सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील लगातार कर रहे हैं।