देहरादून: 300 करोड़ की लागत से बने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के हाल तो देखो

देहरादून। राजधानी दून में करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बना राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आज रखरखाव के अभाव में बदहाल स्थिति में है। यह वही स्टेडियम है, जिसे अफगानिस्तान ने अपना होम ग्राउंड भी बनाया था। साथ ही आयरलैंड के साथ उसने इसी स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले थे। वर्तमान में आलम यह है कि स्टेडियम के चारों तरफ पानी भरा है। मैदान में उग आई बड़ी-बड़ी घास खुद इसकी दुर्दशा बयां कर रही है। स्टेडियम की इस स्थिति पर जिम्मेदार मौन हैं। स्टेडियम संचालक कंपनी आइएल एंड एफएस का कहना है कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों से स्टेडियम में कोविड सेंटर बनाया हुआ है। तबसे हमारा कोई भी कर्मचारी स्टेडियम नहीं जा रहा है। वर्तमान में सरकार अगर इसका उपयोग कर रही है तो इसका रखरखाव भी वही करे, लेकिन सवाल यह है कि जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा खिलाडिय़ों को ही उठाना होगा।