हरिद्वार: नहर में गिरी कार, दो बच्चों समेत चार की डूबने से मौत

हरिद्वार: नहर में गिरी कार, दो बच्चों समेत चार की डूबने से मौत
हरिद्वार: नहर में गिरी कार, दो बच्चों समेत चार की डूबने से मौत

हरिद्वार: गुरुवार शाम रुड़की की ओर से आ रही एक कार ज्वालापुर रानीपुर झाल के पास दीवार तोड़ते हुए सीधे गंगनहर में समा गई। इसमें दो बच्चों सहित मां नहर में डूब गए। जबकि पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं चालक भी कार के  साथ ही डूब गया।
               इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना प्राप्त होते ही रात को एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जनता के लोगों को धैर्य बनाए रखने तथा राहत एवं बचाव कार्य कर रहे पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारिगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं लगातार प्रयास से देर रात को ही दुर्घटनाग्रस्त कार को निकाल लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर से दरगाह से वापस ज्वालापुर लौट रहे एक परिवार की कार गंगनहर में समा गई। कार की एक खिड़की खुलने पर परिवार का मुखिया जैसे-तैसे निकल कर बाहर गया। लेकिन, उनकी पत्नी, दो बच्चे और ड्राइवर कार समेत डूब गए। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर में ईदगाह रोड, बाबर कॉलोनी निवासी गुलफाम अहमद ट्रैवल्स का काम करते हैं। गुरुवार को वह परिवार सहित जियारत के लिए पिरान कलियर स्थित दरगाह पर गए थे। कार उनका ड्राइवर मंसूर निवासी कस्साबान ज्वालापुर चला रहा था। वापस लौटने के दौरान शाम करीब सात बजे ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल से करीब आधा किलोमीटर पहले अचानक सामने से आए एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ड्राइवर मंसूर नियंत्रण खो बैठा और कार चहारदीवारी में टकराने के बाद सीधे गंगनहर में जा गिरी। इत्तेफाक से कार की एक खिड़की खुल गई और गुलफाम मशक्कत कर कार से बाहर निकल आए, मगर कार के साथ उनकी पत्नी शाहना, छह साल का बेटा अलीशान, दो साल की बेटी गुलिस्ता व ड्राइवर मंसूर गंगनहर में समा गए। गुलफाम ने बाहर निकलकर राहगीरों की मदद से पुलिस व परिवार को सूचना दी। गंगनहर में कार गिरने की सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम प्रदीप राय, ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी आनन-फानन में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और कार की तलाश शुरू कराई। कार ढूंढने के लिए गंगनहर का जलस्तर कम कराते हुए क्रेन मंगाई गई। जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान देर रात तक रेस्क्यू में जुटे थे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गंगनहर में रेस्क्यू चलाया जा रहा है।