देहरादून:सुद्धोवाला की अस्थाई जेल से  कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून:सुद्धोवाला की अस्थाई जेल से  कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Demo Pic

देहरादून। राजधानी देहरादून के सुद्धोवाला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनी अस्थाई जेल से एक कैदी फरार हो गया। कैदी के फरार होने की खबर फैलते ही जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। फरार कैदी का नाम राहुल थापा बताया जा रहा है, जो एक दिन पहले ही रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने पुलिस महकमे को कैदी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्रेमनगर पुलिस आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर तलाश में जुटी है। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि कैदी राहुल थापा सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास कॉलेज की छत से फरार हो गया।

एसपी सिटी के मुताबिक इस मामले में जेल प्रशासन की सूचना के बाद तत्काल ही शहर के तमाम इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। फरार कैदी की फोटो जारी कर तलाश की जा रही है। बता दें, कोरोना के चलते किसी कैदी को स्थाई जेल में दाखिल करने से पहले एहतियातन 7 से 10 दिनों के लिए सुद्धोवाला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनी अस्थाई जेल में रखा जाता है। अस्थाई जेल में क्वारंटाइन समय अवधि और टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कैदी को स्थाई जेल सुद्धोवाला कारागार में भेजा जाता है।