गढ़वाल विवि में आने वाले परीक्षार्थियों के रहने की उचित व्यवस्था हेतु ज्ञापन

गढ़वाल विवि में आने वाले परीक्षार्थियों के रहने की उचित व्यवस्था हेतु ज्ञापन
गढ़वाल विवि में आने वाले परीक्षार्थियों के रहने की उचित व्यवस्था हेतु ज्ञापन

श्रीनगर (पौड़ी) परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय आने वाले छात्रों के रहने की उचित व्यवस्था करने के संदर्भ में एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित उछोली ने जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 सितंबर से विश्वविद्यालय में परीक्षाएँ आयोजित होने वाली है जिसके लिए प्रशासन ने छात्रों के रहने के लिए शहर के होटलों में  व्यवस्था की है। विश्वविद्यालय ने एक नोटिस के जरिये होटल की पूरी जानकारी और किराया सूची छात्रों को उपलब्ध भी करवाई है। जिसके हिसाब से छात्रों का एक दिन का खर्चा 400 से लेकर 1000 रुपये तक आएगा।

इस तरह देखा जाए तो  20 दिन तक चलने वाली परीक्षाओं और गाड़ी बुकिंग कर विश्वविद्यालय पहुंचने का खर्चा मिलाकर लगभग 30 हज़ार से लेकर 50 हज़ार प्रति छात्र तक जाने की उम्मीद है। गरीब और मध्यम परिवारों के लिए यह राशि वहन करने की क्षमता से बाहर है ऐसे में विवि प्रशासन द्वारा छात्रों से इतनी राशि के होटलों को चिन्हित करने का औचित्य समझ से परे है। इसी ओर ध्यान दिलाने के लिए ज्ञापन में माँग की गई है कि छात्रों की उचित व्यवस्था की जाय। छात्र इस धनराशि को वहन नहीं कर सकते। और अगर विश्वविद्यालय प्रशासन यह व्यवस्था नही कर सकता है तो परीक्षा करवाने के दूसरे तरीकों पर जल्द विचार किया जाय। यह छात्रों के भविष्य का सवाल है।