उत्तराखंड में यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, महाराज ने दिए जमीन तलाशने के आदेश

उत्तराखंड में यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, महाराज ने दिए जमीन तलाशने के आदेश
उत्तराखंड में यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, महाराज ने दिए जमीन तलाशने के आदेश

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने की कवायद में जुटे हैं।सोमवार को उन्होंने हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर से हरिद्वार में एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए हैं। हरिद्वार दौरे पर आए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्म एवं संतों की नगरी है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके पास ही योग नगरी ऋषिकेश और राजधानी देहरादून है। हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए विदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, इसलिए हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के यहां आने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

महाराज ने कहा कि जिलाधिकारी ने एविएशन, राजस्व और अन्य विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। टीम एयरपोर्ट के लिए करीब 1000 एकड़ जमीन का चयन करेगी। 2030 तक इस एयरपोर्ट को तैयार करने का लक्ष्य है। इससे चारधाम यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार में इंटरनेशल एयरपोर्ट बनाने के लिए एक दशक पहले भी पहल शुरू हुई थी। तब कमेटी ने रुड़की और हरिद्वार के बीच जमीन उपलब्ध होने की बात कही थी, लेकिन अब नए सिरे से भूमि की तलाश शुरू होगी।