हत्या के आरोप में फरार है ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका

हत्या के आरोप में फरार है ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका
Sushil Kumar (Photo From Internet)

हरिद्वार: दो बार के ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil kumr) एक पहलवाल की हत्या में आरोपी होने के चलते इन दिनों पुलिस से भागे-भागे फिर रहे हैं। उनके हरिद्वार के किसी बहुत बड़े आश्रम में छिपे होने की खबर से पुलिस का खुफिया विभाग अलर्ट है। बता दें बीती 4 मई को राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवानों के दो गुटों के संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में 23 वर्षीय पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन सागर पहलवान ( Sagar Pahalvan Murder Case) घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई थी।

मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इसी हत्याकांड में नाम आने के बाद से कभी नेशनल हीरो रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार फरार हैं। आशंका है कि सुशील कुमार हरिद्वार के किसी आश्रम में छुपे हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस आश्रमों की जांच कर रही है। वहीं मामला चूंकि बेहद हाईप्रोफाइल है इसलिए पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं एसएसपी हरिद्वार सेंथल अवूदई कृष्णराज एस के मुताबिक हरिद्वार पुलिस को दिल्ली पुलिस या किसी भी एजेंसी से पहलवान सुशील कुमार के हरिद्वार में छिपे होने का इनपुट नहीं मिला है।
ये था मामला
राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में किसी प्रापर्टी विवाद के चलते पहलवानों के दो गुट भिड़ गए जिसमें एक पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी। इस घटना 2008 और 2012 के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार व उसके साथियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।छत्रसाल स्टेडियम में लगे सीसीटीवी फुटेज, गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिंस दलाल और घायल पहलवान अमित व सोनू से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों की ही पहचान की है।