9 अक्तूबर से शुरू होगी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर  सेवा

9 अक्तूबर से शुरू होगी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर  सेवा
9 अक्तूबर से शुरू होगी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर  सेवा

देहरादून: केदारनाथ धाम के लिए आगामी 9 अक्तूबर से हेलीकॉप्टर  सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए मंगलवार को डीजीसीए की टीम  गुप्त काशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम और यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।डीजीसीए की हरी झंडी  मिलने के बाद नौ अक्तूबर से यात्री हैलीकॉर्टर सेवा से केदारनाथ के दर्शन करने जा सकते हैं। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) ने हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के लिए जल्द ही हेली सेवा शुरू होने वाली है। उकाडा ने हेली सेवा संचालन की एसओपी जारी करने के साथ ही तैयारियां पूरी कर ली है। सिरसी, फाटा, गुप्त काशी से नौ एविएशन कंपनियां हेली सेवा का संचालन करेंगी।
एसओपी के अनुसार हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए ई-पास की अनिवार्यता नहीं होगी। देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम में प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों के जो संख्या निर्धारित की है, उसमें हेली सेवा से आने वाले यात्रियों की संख्या शामिल नहीं होगी। हेली सेवा से जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण के जांच की व्यवस्था एविएशन कंपनियों के माध्यम से की जाएगी।
ये रहेगा हेली सेवा का किराया
केदारनाथ के लिए तीन स्थानों से प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। जिसमें गुप्त काशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360, सिरसी से 2340 रुपये प्रति निर्धारित किया है। 
हेली सेवा संचालन के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। डीजीसीए की ओर से निरीक्षण करने के बाद नौ अक्तूबर से हेली सेवा शुरू होगी। हेली टिकटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
-आशीष चौहान, सीईओ, उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी