मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई

मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई

मसूरी : इन दिनों कश्मीरी पंडितों को लेकर चर्चा में चल रही मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म 'The Kashmir Files' की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कई राज्यों में इस फिल्म को Tax फ्री कर दिया गया है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है। 
बॉलीवुड फिल्म 'The Kashmir Files' के लिए लाइन प्रोडक्शन का काम देहरादून बेस्ड लाइन प्रोडक्शन कंपनी The Buzzz Makers ने किया है। यह प्रोडक्शन कंपनी उत्तराखंड की कंपनी है। 
फिल्म मेकर्स ने मसूरी की वादियों को हू-ब-हू कश्मीर बनाने का काम किया है। मसूरी की वादियां कहीं पर भी कश्मीर की वादियों से कमतर नजर नहीं आ रही हैं। द बज्ज मेकर्स ने बताया कि इस काम में उत्तराखंड के स्थानीय प्रशासन का बेहद सहयोग मिला। शासन प्रशासन के साथ-साथ मुख्य रूप से उस समय के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सहयोग से इस फिल्म को फिल्माना संभव हो पाया। लाल चौक का पूरा सेट मसूरी लाइब्रेरी चौक पर बनाया गया। इसके अलावा भद्राज टेम्पल की पहाड़ियों और रजौली का इलाका भी फ़िल्म में दिख रहा है.। इस फिल्म के उत्तराखंड में फिल्माए जाने से कई लोगों को रोजगार भी मिला है। इसमें ज्यादातर काम करने वाले लोग भी उत्तराखंड से हैं। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बाकायदा लाइन प्रोडक्शन कंपनी के लिए एक वीडियो जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ-साथ उत्तराखंड में फिल्म फ्रेंडली माहौल को ले करके भी उत्तराखंड की खूब तारीफ की है।