पौड़ी: नयार घाटी में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, सीएम के आदेश से किया गया एयरलिफ्ट

पौड़ी: नयार घाटी में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, सीएम के आदेश से किया गया एयरलिफ्ट
Demo Pic

देहरादून: रविवार को पौङी जिले के नयार घाटी में नवम्बर माह में प्रस्तावित मेगा एडवेंचर स्पोर्टस मीट की तैयारियों के दौरान ट्रायल फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान HASA के प्रेजिडेंट शुभांग रतूड़ी का पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें शुभांग रतूड़ी घायल हो गए,दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर तत्काल शुभांग रतूड़ी को एयरलिफ्ट कर  सतपुली से ज्योलीग्रांट मेडीकल कॉलेज पहुचाया गया। तुरंत की गई कार्यवाही पर शुभांग रतूड़ी ने  मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया है।
रविवार को नयार घाटी के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे अन्य साथी निकटवर्ती द हंस फाउंडेशन अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून के हायर सेंटर में भेजा गया। हंस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि पैराग्लाइडर्स की कमर में चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।