नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर पीएम मोदी ने दी सीडीएस जनरल रावत समेत दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर पीएम मोदी ने दी सीडीएस जनरल रावत समेत दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली:तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 अन्य का पार्थिव गुरुवार शाम दिल्ली के पालम एयरबेस पहुंचा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और NSA अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर जनरल बिपिन रावत समेत सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे पहले पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए CDS रावत के आवास पर रखा जाएगा.