हरिद्वार में जहरीली शराब का कहर, सात की मौत

हरिद्वार में जहरीली शराब का कहर, सात की मौत
pic amar ujala

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत ने एक बार फिर झबरेड़ा में ढाई साल पहले जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मंजर को सामने ला दिया है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया था उनके परिजन एक बार फिर पथरी की घटना की खबर सुनकर सिहर उठे। 
वर्ष 2020 में आठ फरवरी को हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र और यूपी के सहारनपुर क्षेत्र में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया था। जहरीली शराब पीने से हरिद्वार और सहारनपुर में करीब सौ लोगों की मौत हो गई थी। झबरेड़ा क्षेत्र के अकेले बिंडुखड़ग गांव में ही 27 मौतें हुई थीं। दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके अलावा बाल्लुपुर गांव में पांच मौतें हुई।
इसके अलावा भलस्वांगाज व अन्य गांवों समेत कुल 44 मौतें हुई थीं। एक के बाद एक गांव में पहुंचते शव और एक साथ जलती चिताओं के मंजर से हर किसी की रूह कांप गई थी। मामले में सहारनपुर व हरिद्वार पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल से भरे ड्रम भी बरामद किए थे। 
पूरे प्रकरण में झबरेड़ा पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। सहारनपुर पुलिस ने लाड्डी उर्फ गुरु साहब निवासी ग्राम पुंडेन, थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की थी। शनिवार को पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरे पांच लोगों की घटना ने झबरेड़ा क्षेत्र में मरे परिजनों के जख्म फिर से ताजा कर दिए हैं।