स्वामी शिवानंद सरस्वती से अनशन समाप्त करने की अपील

स्वामी शिवानंद सरस्वती से अनशन समाप्त करने की अपील
स्वामी शिवानंद (मातृ सदन)

हरिद्वार। गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक भरत पाठक ने शनिवार शाम को मातृ सदन जाकर स्वामी शिवानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की। गंगा में हो रहे खनन के विरोध में मातृ सदन संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती अपने पूर्व संकल्प के अनुसार अनशन पर हैं। स्वामी शिवानंद ने संकल्प लिया है कि यदि उनके साथ हुए सहमति का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो वर्तमान में ले रहे 5 गिलास जल को घटाकर 30 अगस्त से मात्र 4 गिलास कर देंगे।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और निदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन राजीव रंजन मिश्रा के निर्देश पर ही भरत पाठक मातृ सदन पहुंचे।

उन्होंने स्वामी शिवानंद के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि आपके साथ पूर्व में बनी सहमति के अनुसार ही खनन पर प्रतिबंध लगेगा। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। भारत पाठक के साथ पहुंची उनकी धर्मपत्नी एवं स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड अम्बेसडर नंदिता पाठक ने भी स्वामी शिवानंद से अनशन समाप्त करने का निवेदन किया। गंगा विचार मंच के प्रतिनिधि दल में उत्तराखंड सह संयोजक आशीष झा, जिला संयोजक मनोज कुमार शुक्ला भी शामिल रहे।