जिंदाबाद!! अमेरिका में 'उन्मुक्त उड़ान', बनाया अपनी टीम को चैंपियन

जिंदाबाद!! अमेरिका में 'उन्मुक्त उड़ान', बनाया अपनी टीम को चैंपियन
जिंदाबाद!! अमेरिका में 'उन्मुक्त उड़ान', बनाया अपनी टीम को चैंपियन

भारत में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे उन्मुक्त चंद ने अपनी टीम को माइनर क्रिकेट लीग का चैंपियन बना दिया है। सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने फाइनल में न्यू जर्सी स्टैलियन्स को हराया। फाइनल मैच 3 अक्टूबर को खेला गया। न्यू जर्सी स्टैलियन्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला हालांकि कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ और अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। न्यू जर्सी स्टैलियन्स 20 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम कम से कम 170 का स्कोर जरूर बना लेगी। ये भी पढ़ें:उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा, अब इस देश की टीम से खेलेंगे क्रिकेट

डॉमिनिक रिखी ने 42 और सैटेजा मुक्कमाला ने 31 रन बनाए। कुलविंदर सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि सौरभ, रोशन और प्रणय ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। राहुल जरीवाला और उन्मुक्त ने मिलकर 3.5 ओवर में 28 रन जड़े। राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद उन्मुक्त 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।नरसिंह देवनारायण ने 43 गेंद पर नॉटआउट 52 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसके अलावा रोशन ने 31 रनों की नॉटआउट पारी खेली। सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने 18.1 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर मैच छह विकेट से अपने नाम किया और साथ ही खिताब पर भी कब्जा जमाया। ये भी पढ़ें:भारत में मौका न मिला तो उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में किया धमाकेदार प्रदर्शन

2012 में उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दिलाई थी। उसके बाद से ही उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी। उन्मुक्त को भले ही सीनियर मेंस टीम की ओर इंटरनेशनल करियर का आगाज करने का मौका नहीं मिला, लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने भारतीय क्रिकेट में काफी नाम कमा लिया। उन्मुक्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हाल में उन्होंने भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और अमेरिका शिफ्ट हो गए। अमेरिका में उन्मुक्त चंद ने माइनर लीग क्रिकेट में हिस्सा लिया। उन्मुक्त ने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने माइनर लीग क्रिकेट खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्मुक्त ने इस खिताबी जीत के बाद ट्विटर पर टूर्नामेंट्स की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जहां से आप बिलॉन्ग करते हैं उस जगह पहुंचना बहुत अच्छा लगता है। यहां से अब कोई अड़चन नहीं। माइनर लीग क्रिकेट खिताब जीता।'  सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने फाइनल में न्यू जर्सी स्टैलियन्स को हराया। फाइनल मैच 3 अक्टूबर को खेला गया।