सड़क से गुजर रहे तीन दोस्तों पर गिरी हाईटेंशन लाइन, तीनों की मौत

सड़क से गुजर रहे तीन दोस्तों पर गिरी हाईटेंशन लाइन, तीनों की मौत
सड़क से गुजर रहे तीन दोस्तों पर गिरी हाईटेंशन लाइन, तीनों की मौत

लखनऊ:यूपी के बलिया में सड़क से गुजरते वक्त हाइटेंशन तार के अचानक टूटकर गिर जाने से बुधवार को दोपहर बाद बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी होने के बाद गांव-घर के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये। नाराज लोग तीनों शवों के साथ वे घटनास्थल पर ही बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा व कार्रवाई नहीं होगी, शव उठाने नहीं दिया जाएगा।
बैरिया थानाक्षेत्र के दलजीत टोला निवासी 21 वर्षीय सोनू गुप्त, 18 वर्षीय छोटू सिंह और 21 वर्षीय अनुज सिंह बैरिया गए थे। अनुज के चचेरे भाई नैतिक का जन्मदिन था, लिहाजा तीनों केक लेकर एक ही बाइक से दोपहर बाद गांव लौट रहे थे। इसी बीच बैरिया-जयप्रकाशनगर मार्ग पर शोभाछपरा गांव के पास अचानक उपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उनके उपर गिर गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी होते ही बैरिया पुलिस व तीनों मृतकों के परिजन पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि यह दुर्घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। भीड़ ने कर्णछपरा गांव के पास एनएच-31 को जाम करने का प्रयास किया। हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद वह वापस लौट गए। इसके बाद घटनास्थल पर ही लोग शव के साथ बैठ गए। लोग घंटों बाद किसी जिम्मेदार अफसर के मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंचने से नाराज थे।