बड़ी खबर :UTET 2021 रिजल्ट हुआ जारी

बड़ी खबर :UTET 2021 रिजल्ट हुआ जारी
बड़ी खबर :UTET 2021 खा रिजल्ट हुआ जारी

रामनगर: UTET Result Nov 2021 : आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी (UTET result ) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। पिछली बार की तरह इस बार भी उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत कम है। यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। परिणाम को विभाग ने वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं।
वर्ष 2020 (UTET exam 2020) की यूटीईटी प्रथम (प्रायमरी) व द्वितीय (जूनियर) की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को 29 शहरों के 178 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने किया था। परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर परिषद ने उत्तरों का मिलान करने के लिए आंशर की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम घोषित नहीं हो पाया था।
परिषद की सचिव नीता तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक की संस्तुति के बाद दोनों परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूटीईटी प्रथम में कुल 44972 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 33779 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिमसें 6822 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। यूटीईटी द्वितीय में 39875 अभ्यर्थियों में से 31379 ने परीक्षा दी। जिसमें 5589 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। परिषद की सचिव तिवारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक द्वारा भेजे जाएंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंकपत्र व सह प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा।
परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि यूटीईटी की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in  के डिपार्टमेंटल इक्जाम टेट ऑइकान एवं www.uket.com पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपनी लॉग इन आईडी और अनुक्रमांक, जन्मतिथि आवेदन पात्रतानुसार अंकित कर अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।