उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक हजार पार पाए गए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड  में लगातार दूसरे दिन एक हजार पार पाए गए कोरोना संक्रमित
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा  एक हजार से अधिक पाया गया। कुल 10387 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 1015 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में 521 ठीक हुए हैं। वहीं, पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 28226 हो गई है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 10387 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें 9372 सैंपल निगेटिव मिले हैं। वहीं, आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 275 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 248, हरिद्वार में 157, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 41, रुद्रप्रयाग में 30, अल्मोड़ा में 24, चमोली में 24, टिहरी में 21, बागेश्वर में 18, उत्तरकाशी में एक संक्रमित मिला है। चंपावत जिला में कोई संक्रमित नहीं मिला है।