जानिए कौन है उत्तराखंड में सीएम पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा?

जानिए कौन है उत्तराखंड में सीएम पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा?
जानिए कौन है उत्तराखंड में सीएम पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा?

देहरादून:उत्तराखंड की पांचवीं निर्वाचित सरकार के संभावित मुख्यमंत्री के रूप में फिलवक्त चार प्रमुख चेहरे ही सामने आ रहे हैं। भाजपा जहां वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी को युवा नेतृत्व के रूप में आगे बढ़ाते हुए चुनाव मैदान में उतरी है। वहीं, कांग्रेस में सीएम पद की पूरी दौड़ फिलहाल पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच ही सिमटी हुई है। रावत और प्रीतम के नाम उनके समर्थक सीएम के रूप में पिछले लंबे समय से चला रहे हैं। आम आदमी पार्टी पहले ही कर्नल अजय कोठियाल (रि) को अपना सीएम कैंडिडेट तय कर चुकी है। 
एबीपी न्यूज की ओर से कराए गए C-Voter सर्वे  के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंड की जनता की पहली पसंद हैं। ओपिनियन पोल में 37 फीसदी लोग पूर्व सीएम हरीश रावत को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जबकि, बात करें भाजपा के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तो उन्हें दूसरे नबंर पर कुल 29 फीसदी लोग सीएम के अगले चेहरे के रूप में देखना पसंद करते हैं। भाजपा के ही सांसद अनिल बलूली को 18 फीसदी लोग भी उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री मानते हैं। ‘आप’ के कनर्ल अजय कोठियाल को सिर्फ नौ फीसदी लोग ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। 
भाजपा: धामी समेत कई हैं कई चेहरे
भाजपा में फिलहाल सीएम के रूप में वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी ही सबसे आगे हैं। जुलाई 2021 में वर्तमान सरकार के तीसरे सीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद धामी ने लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा समेत सभी नेता धामी को भविष्य बता चुके हैं। इससे माना जा रहा है कि भाजपा में फिलहाल धामी ही सीएम को चेहरा हो सकते हैं। हालांकि, पार्टी में मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं, इनमें पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हैं।