उत्तराखंड:चुनावों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, जानें पूरा चुनाव शेड्यूल

उत्तराखंड:चुनावों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, जानें पूरा चुनाव शेड्यूल
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून:मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील च्रंदा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों के बीच 15 जनवरी तक राजनैतिक रैलियों पर रोक लगाई गई है।  कोविड केसों के कम होने पर ही रैली करने की अनुमति दी जाएगी। उत्तराखंड में दूसरे चरण में चुनाव होगा। 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी। नाम वापसी 31 जनवरी तक हाे सकेगी। चंद्रा ने बताया कि 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी। चुनाव प्रचार पर बोलते हुए चंद्रा ने कहा कि चुनावी रैली, रोड शो, बाइक रैली, नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ वर्चुअल कैंपेन की ही अनुमति होगी।  चुनाव की समाप्ति के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक होगी।चुनाव आयोग ने कहा कि इलेक्शन के दौरान अवैध पैसे और शराब पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी जाएगी। चुनाव आचार संहित इलेक्शन शेड्यूल जारी होने के बाद ही लागू हो जाएगी। चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और इसके चलते अब किसी भी राज्य में कोई सरकार जनता को लुभाने की घोषणाओं का ऐलान नहीं कर सकेगी।
Know Your Candidate ऐप से उम्मीदवारों की जानकारी 
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटर अब प्रत्याशियों के बारे में सारी जानकारी मोबाइल ऐप से जुटा सकेगा। कहा कि ‘Know Your Candidate’ ऐप से वोटरों को उम्मीदवारों की सभी जानकारी मिल सकेगी। कहा कि यदि कोई राजनीतिक दल आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को चुनता है तो उसके बारे में अखबारों में जानकारी देनी होगी। इसके अलावा यह भी बताना होगा कि उन्हें क्यों चुना गया है। उम्मीदवारों को भी अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमों के बारे में जानकारी होगी। 
पूरा शेड्यूल  
नामांकन शुरू - 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि - 28 जनवरी
नामांकन पत्रों की जांच - 29 जनवरी
वापसी - 31 जनवरी
मतदान - 14 फरवरी
मतगणना - 10 मार्च

वोटरों की संख्या
कुल मतदाता -82,37,886
पुरुष - 42,24,288
महिला - 39,19,334
अन्य - 300
सर्विस मतदाता - 93,964
मतदान केंद्र - 11,647
पहली बार वोटर - 1,58,008