कलंक: रिश्ते की मर्यादा तार-तार कर भी मन न भरा तो मौत के घाट उतार दिया बहन को

कलंक: रिश्ते की मर्यादा तार-तार कर भी मन न भरा तो मौत के घाट उतार दिया बहन को
कलंक: रिश्ते की मर्यादा तार-तार कर मौत के घाट भी उतार दिया बहन को

लक्सर। उत्तराखंड (Uttarakhand News) के हरिद्वार (Haridwar News) जिले के खानपुर (Khanpur) के गांव में चार दिन पूर्व हुई युवती की हत्या में उसके चचेरे भाई ने ही की थी। आरोपी ने पहले युवती से दुष्कर्म किया था और फिर पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसे मार डाला था। इस बात का दावा करते हुए शनिवार को पुलिस (Haridwar Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। शनिवार को एसएसपी हरिद्वार (SSP Haridwar) सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर थाने में पत्रकार वार्ता कर बताया कि खानपुर थाने के गांव की 20 वर्षीय युवती इसी 30 मार्च की दोपहर बरसीम काटने खेत पर गई थी। वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। अगले दिन उसका शव खेत के पास नाले के किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद युवती के भाई ने खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। स्थानीय पुलिस के अलावा रुडक़ी सीआईयू यूनिट को इसके खुलासे में लगाया गया था। 

जांच के दौरान पुलिस ने युवती के चचेरे भाई हरेंद्र पुत्र राजपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना स्वीकार कर ली। एसएसपी ने बताया कि घटना के दिन आरोपी पास में ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था।बरसीम काटने के बाद युवती ने गठरी सिर पर रखवाने में मदद के लिए उसे बुलवाया था। तभी हरेंद्र की नीयत खराब हो गई और उसने युवती से दुष्कर्म किया। बाद में उसे लगा कि युवती घर जाकर बताएगी तो वह पकड़ा जाएगा। इसी डर से उसने गला दबाकर उसे मार डाला था। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बयानों में विरोधाभास से पुलिस को हुआ संदेह: पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी पास में ही खेत जोत रहा था। उसने बयान में बताया कि वह 11 बजे पिता के साथ वापस आ गया था, जबकि पिता का कहना था कि वह बेटे को वहीं छोडक़र आ गया था। इस पर संदेह होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने सच्चाई उगल दी।


खुलासा करने वाली टीम में ये रहे शामिल: सीओ विवेक कुमार, एसओ अभिनव शर्मा, सीआईयू प्रभारी एसआई जहांगीर अली, एसआई आशीष शर्मा, रुकम सिंह, उपेंद्र सिंह, कल्पना शर्मा, जौहर सिंह, गजे सिंह, अहसान अली, जाकिर हुसैन, अशोक, कपिल, महीपाल, नितिन, सुरेश रमोला, रविंद्र खत्री, रीतू, रविंद्र भंडारी, धर्मवीर सिंह, संजय पंवार, राजीव कुमार।