उत्तराखंड: कुमायूं में बारिश मे फिर मची तबाही, दुकान और जीप बही

उत्तराखंड: कुमायूं में बारिश मे फिर मची तबाही, दुकान और जीप बही
उत्तराखंड: कुमायूं में बारिश मे फिर मची तबाही, दुकान और जीप बही

पिथौरागढ़ : मंगलवार रात हुई  भारी बारिश उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए फिर आफत बनकर बरसी है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में भारी बारिश से तमाम रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील के तुम्ती में एक बार फिर बारिश असमामी आपदा जमकर बरसी। भारी बारिश के कारण उफान पर आए नाले में एक दुकान, एक बाइक और एक जीप बह गई है। आपदा  के बढ़ते प्रकोप के की वजह से लुमती - बाँसबगड के लोगों में दहशत का माहौल है । बता दें कि पिछले ही माह इसी तहसील में बारिश से भारी तबाही मची थी। दहशत के कारण बहुत सारे लोगों ने घर छोड़ने की भी खबर है । पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट हाइवे घाट के निकट पहाड़ से मलबा आने के कारण बंद है। इसके अलावा 26 और मार्ग बंद हैं। वहीं चंपावत में भी मंगलवार देर रात से लगातार बारिश से टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण चल्थी और आठवां मील के पास जबरदस्त मलवा आ गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है। साथ ही एनएच में कई अन्य स्थानों पर सड़क किनारे मलबा लगातार गिर रहा है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि हाइवे खोलने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ मलबा आने के कारण हाईवे खोलेने में दिक्कतें आ रही हैं ।