उत्तराखंड: जिला जजों समेत विभिन्न जजों के बंपर तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड: जिला जजों समेत विभिन्न जजों के बंपर तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड: जिला जजों समेत विभिन्न जजों के बंपर तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट

नैनाताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) हाई कोर्ट (High Court) नैनीताल (Nainital) की ओर से गुरुवार को कई जिलों में तैनात जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले के आदेश जारी किए गए। इसके अलावा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीजेएम, सिविल जज समेत 100 से अधिक न्यायाधीशों के तबादला किए गए। गुरुवार देर शाम उत्तराखंड (Uttarakhand) हाई कोर्ट (High Court) नैनीताल (Nainital) के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी के हस्ताक्षरों से स्थानांतरण सूची जारी की गई। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी इस सूची के अनुसार-

  • प्रमुख सचिव न्याय प्रेम सिंह खिमाल को ऊधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
  • जबकि उनके स्थान पर प्रमुख सचिव न्याय की जिम्मेदारी चमोली (Chamoli) के जिला जज राजेन्द्र सिंह को दी गई। 
  • ऊधमसिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त को चमोली का जिला जज बनाया गया है।
  • देहरादून (Dehradun) के अपर जिला जज द्वितीय श्रीकांत पांडे को पदोन्नत कर रुद्रप्रयाग (Rudrapryag) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। 
  • रुद्रप्रयाग के जिला जज हरीश कुमार गोयल का स्थानांतरण कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल देहरादून के अध्यक्ष पद पर किया गया है।
  • हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार को प्रमुख जज परिवार न्यायाधीश देहरादून (Dehradun)  बनाया गया है।
  • अपर जिला जज प्रथम देहरादून सुजाता सिंह को श्रम न्यायालय काशीपुर (Kashipur) का अध्यक्ष बनाया गया है। 
  • जबकि अपर जिला जज प्रथम हरिद्वार एसएमडी दानिश को श्रम न्यायालय हरिद्वार का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
  •  इसके अलावा हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से कई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीजेएम, सिविल जज सीडि, सिविल जज जू.
  • डिवीजन, परिवार न्यायाधीश सहित 100 से अधिक सिविल जज, सीजेएम का तबादला स्थान्तरण किया गया है।

ये भी पढ़ें:भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में जाएंगे महाराज....

देहरादून: एफआरआई में 14 ट्रेनी अफसर मिले कोरोना संक्रमित

रुपये लेकर बाप ने शराबी से करा दी नाबालिग बेटी की शादी,...

बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर से तौबा, अब इनोवा से चलेंगे सीएम...जानें वजह