नए साल पर मिला इन अफसरों को प्रमोशन का तोहफा

नए साल पर मिला इन अफसरों को प्रमोशन का तोहफा
नए साल पर मिला इन अफसरों को प्रमोशन का तोहफा

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने प्रभारी सचिव पद पर तैनात पांच आईएएस अफसरों को पदोन्नत कर सचिव स्तर का सुपर टाइम वेतनमान दे दिया है। वहीं पांच आईपीएस अधिकारियों को उच्चीकृत वेतनमान देकर तरक्की का उपहार मिला है। आईपीएस अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया तो वहीं प्रतिनियुक्ति पर तैनात विम्मी सचदेवा को भी पुलिस महानिरीक्षक का वेतनमान देने का आदेश जारी हुआ है।
कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक 2005 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, एसए मुरुगेशन, विनोद कुमार रतूड़ी, सुशील कुमार और हरिचंद्र सेमवाल को सुपर टाइम वेतनमान पर पदोन्नत किया गया। पांचों नौकरशाह वर्तमान में प्रभारी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। स्केल में बढ़ोतरी के साथ ही वे सचिव हो गए हैं।
अभिनव एडीजी, विम्मी को पुलिस महानिरीक्षक का स्केल
शासन ने भारतीय पुलिस सेवा, उत्तराखंड संवर्ग के अधिकारी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। उनका वेतन मैट्रिक स्तर होगा। उनकी पदोन्नति उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। अनुसचिव गृह ज्योतिर्मय त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक वेतन मैट्रिक्स-14 पर पदोन्नत किया गया। वह वर्तमान में जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। 2008 बैच की तीन आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती, पी. रेणुका देवी व बरिंदरजीत सिंह को भी चयन वेतनमान, वेतन मैट्रिक्स स्तर-13 पर तत्काल प्रभाव से पदोन्नति दी गई है।
 सौजन्या, जावलकर व कुर्वे केंद्र में संयुक्त सचिव पद के लिए सूचीबद्ध
उत्तराखंड कैडर के तीन आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद के लिए सूचीबद्ध किया है। इन तीनों अधिकारियों के पास अब केंद्र में रिक्त पद होने पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का विकल्प खुल गया है। 2003 बैच के इन अफसरों में सचिव पद पर तैनात सौजन्या, दिलीप जावलकर व सचिव कुर्वे शामिल हैं।
सचिवालय सेवा के 12 अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात
सचिवालय सेवा संवर्ग के 12 अधिकारियों को नए साल के पहले ही दिन प्रमोशन की सौगात मिली है। सचिवालय प्रशासन ने शुक्रवार को उनकी पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। संयुक्त सचिव मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव व उप सचिव पद पर कार्यरत महावीर सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी के आदेश के मुताबिक, अनुभाग अधिकारी पद पर तैनात आरके पांडे, सुधीर सिंह नेगी व राजेंद्र सिंह झिंक्वाण को अनुसचिव पद पर पदोन्नति मिली है। अनुसचिव पद पर कार्यरत अखिलेश मिश्रा, रीता क्वीरा और हीरा सिंह बसेड़ा को उपसचिव बनाया गया है।समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत अरविंद शर्मा, वंदना असवाल, पूनम जोशी व युक्ता मित्तल को अनुभाग अधिकारी पद पर पदोन्नति मिली है। ये सभी पदोन्नतियां अस्थाई हैं। इन्हें लोकसेवा अधिकरण में दायर याचिका ललित मोहन आर्य व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रखा गया है। सभी पदोन्नत अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी होंगे।