नियमितीकरण की मांग को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर PWD के संविदा जेई

नियमितीकरण की मांग को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर PWD के संविदा जेई

देहरादून: नियमितीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंता (जेई) तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। साथ ही इन्होंने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी गई तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इस संबंध में एक ज्ञापन विभागीय मंत्री सतपाल महाराज को भी दिया गया है। हड़ताल पर गए इन संविदा  कनिष्ठ अभियंताओं का कहना है कि नियमितीकरण की मांग को लेकर वह इससे पहले कई बार लोक निर्माण विभाग के  मंत्रियों और उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर चुके हैं। इसके अलावा मिल कर भी अपनी मांग दोहरा चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हड़ताली कनिष्ठ अभियंताओं का कहना है कि उनकी मांग पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया लिहाजा वह अब हड़ताल पर जाने को बाध्य हुए हैं। यदि अब भी मांग न मानी गई तो वह नियमितीकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि लोक निर्माण विभाग में 303 कनिष्ठ अभियंता (जेई) संविदा पर तैनात हैं जो लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।