उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अफसर का कोरोना से निधन

उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अफसर का कोरोना से निधन
दिवंगत अनुसचिव हरि सिंह (फाइल)

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय से दुखद खबर है। कोरोना के कारण सचिवालय के एक काबिल ईमानदार कर्मठ अनुसचिव हरि सिंह की मौत हो गई। उनकी मौत पर पूरे सचिवालय शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें 9 सितंबर को ही ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था।आपको बता दें कि हरि सिंह इससे पहले कई मंत्रियों के साथ निजी सचिव के रूप में में काम कर चुके थे । उनके निधन पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने अपने शोसल मीडिया पेज पर लिखा है-

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी दिवंगत अफसर को श्रद्धांजलि दी है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दिवंगत अनुसचिव हरि सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोसल मीडिया पेज पर लिखा है " उत्तराखंड_सचिवालय के अनु सचिव, हरि सिंह जी कोरोना से लड़ते हुये अपनी जिंदगी की जंग हार गये, उनके आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मुझे बहुत दु:ख हुआ। मैं, उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये, उनके कुटुंबीजनों तक अपनी संवेदनाएं प्रेषित करता हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।"ॐ शांति"