डिटॉल हैंड वॉश पर छपी उत्तराखंड के इस समाजसेवी की तस्वीर, जानिए वजह

डिटॉल  हैंड वॉश पर छपी उत्तराखंड के इस समाजसेवी की तस्वीर, जानिए वजह

डिटॉल के सामान पर भट्ट की यह फोटो छह माह तक छपती रहेगी। 
श्रीनगर गढ़वाल।  साबुन और हैंड वॉश बनाने वाली कंपनी डिटॉल ने देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र के गरीब मरीजों को अपनी कार से निशुल्क अस्पताल पहुंचाने वाले गणेश भट्ट की फोटो को अपने हैंड वॉश वाश के डब्बे पर छापकर कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मान दिया है। जिससे क्षेत्र के युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए गणेश भट्ट को बधाई दी है। यहीं नहीं कंपनी ने उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में प्रमाण पत्र भी दिया है। भट्ट ने कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना गंभीर एवं जरूरतमंद 100 से अधिक मरीजों को अपनी कार से निशुल्क अस्पतालों तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें तरंतु चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए अस्पतालों में भरकस प्रयास भी किये। जिससे मरीजों को फायदा मिला। ये भी पढे़ं:डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद कर भावुक हो गए हरदा, देखें वीडियो

वर्तमान में कर्फ्यू के दौरान भट्ट रोजाना कोरोना डयूटी में तैनात कीर्तिनगर और श्रीनगर के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को नींबू पानी पिलाने का कार्य भी किया। उनकी इसी सेवा को देखते हुए साबुन, हैंड सेनेटाइजर और हैंड वॉश बनाने वाली अग्रणी कंपनी डिटॉल ने अपने हैंड वॉश के डिब्बे पर गणेश भट्ट की फोटो छाप कर उन्हें सम्मानित किया है। कहा कि डिटॉल के सामान पर भट्ट की यह फोटो छह माह तक छपती रहेगी।

कम्पनी के साउथ एशिया के वाइस प्रेसिडेंट गौरव जैन ने डिटॉल उत्पाद के सैंपल और डिटॉल कम्पनी का प्रमाणपत्र गणेश को भेजा है। इससे पहले भट्ट को श्याम स्टील और बेटर इंडिया जैसी मशहूर कम्पनियों ने 2019 का कोविड हीरो चुनकर सम्मानित भी किया था। गणेश भट्ट देवप्रयाग ब्लॉक के भल्ले गांव के निवासी हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले गणेश भट्ट की पत्नी सुमन भट्ट वर्तमान में भल्ले गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य और देवप्रयाग ब्लॉक नियोजन समिति की अध्यक्ष भी हैं। गणेश को मिले इस सम्मान पर देवप्रयाग वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

सीएम तीरथ का मिशन दिल्ली: आज भी मिले केन्द्रीय मंत्रियों से, उत्तराखंड के लिए प्राप्त की सौगातें

बड़ी खबर :हरिद्वार कुंभ के दौरान करीब एक लाख कोरोना रिपोर्ट फर्जी निकलीं : रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज भी कोरोना के नए मामलों में आई मामूली कमी, पढ़ें पूरी खबर

रुद्रपुर: खेत की मेंड़ के लिए हुए विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

खौफनाक: उत्तरकाशी में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति को उतार दिया मौत के घाट!

पुराने मालिक की बीवी के इश्क में अंधे युवक ने उसे उतार दिया मौत के घाट

चार धाम यात्रा पर पहले अनुमति दी फिर पलट गई सरकार

 मास्क न पहनने के कारण पुलिसकर्मी ने रोका तो भाजपा विधायक ने क्या किया..देखें वीडियो