अन्ना हजारे की दो टूक इंक्वायरी में दोषी निकले तो पनिशमेंट मिलना चाहिए

अन्ना हजारे की दो टूक इंक्वायरी में दोषी निकले तो पनिशमेंट मिलना चाहिए

समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने समन भेजा है. रविवार 16 अप्रैल को उनसे पूछताछ की जानी है. उससे पहले शनिवार (15 अप्रैल) मीडिया से बातचीत के दौरान अन्ना हजारे ने कहा कि सीबीआई की जांच में अगर केजरीवाल दोषी निकले तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

जब मीडिया ने केजरीवाल को मिले सीबीआई के समन के संबंध में अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा, ''मैंने तो एक लेटर लिखा था उनको (अरविंद केजरीवाल) कि ये शराब के बारे में क्यों हम सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना है? ये ठीक नहीं है. शराब ने किसी का भला किया है, ऐसा तो होता नहीं. क्यों हम लोग उसके पीछे.''

उन्होंने कहा, ''अभी सीबीआई को दोष दिखाई दे रहा होगा तो इन्क्वायरी करना चाहिए.'' इसी के साथ हजारे ने कहा, ''अगर इंक्वायरी में कोई दोष निकल गया तो उनको (केजरीवाल) पनिशमेंट (सजा) मिलना चाहिए."

अन्ना हजारे ने कहा, " उस वक्त जब ये मेरे साथ में थे एक ऐसा दिन नहीं बीता होगा कि जब मैंने कितनी बार कहा, मैं बताता गया कि आचार को शुद्ध रखो, विचार को शुद्ध रखो, जीवन निष्कलंक रखो, बुराई का ऐसा दाग नहीं होना चाहिए. मुझे बड़ा दुख होता है कि सिसोदिया जैसा व्यक्ति जेल में है. जेल में जाओ, लेकिन समाज और देश की भलाई के लिए, खुद की भलाई के लिए नहीं.''