दुखद: डैम में जा गिरा सेना का हेलीकॉप्टर , पायलट और को-पायलट लापता, बचाव अभियान जारी

दुखद: डैम में जा गिरा सेना का हेलीकॉप्टर , पायलट और को-पायलट लापता, बचाव अभियान जारी
दुखद: डैम में जा गिरा सेना का हेलीकॉप्टर , पायलट और को-पायलट लापता

Army Helicopter Crashes: पंजाब में पठानकोट से सटे रणजीत सागर डैम में मंगलवार की सुबह 10:50 बजे सेना का ध्रुव एएलएच मार्क-4 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट सवार थे। हेलीकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरी थी। इस एरिया में घने जंगल और झील के इर्द-गिर्द एरिया में रुटीन प्रैक्टिस कर रहा था। सुबह 10:50 बजे यह झील के लेबल से काफी नजदीक से उड़ान पर आ गया था कि अचानक से इसका संतुलन बिगड़ गया और वह झील में डूब गया। पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल एएस भट्ट व कैप्टन जयंत जोशी के रूप में हुई है।
दोनों पायलटों के जूते और हेलमेट रेसक्यू आपरेशन के दौरान बरामद हो गए हैं। सैन्य अधिकारियों का मानना है कि हेलीकॉप्टर क्रेश होने से पहले दोनों पायलट कूद गए होंगे और वह बीच गहराई में चले गए हैं। जम्मू और पंजाब की टीम आरएसडी के अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही हैं। जांच करने के बाद दोबारा आरएसडी विजया जहाज (बेड़ा) के माध्यम से जांच में जुट गई है। गोताखोर भी चालक दल को ढूंढ रहा है। मौके पर कठुआ के एसएसपी के भी मौजूद हैं।
उधर, एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा का कहना है कि अभी तक जो जानकारी उनके पास है उसके अनुसार हेलीकॉप्टर में सैन्य अफसर सवार थे। उन्हें ढूंढने के लिए सेना द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि उन्हें ढूंढने के लिए सात मोटर बोट व दो बड़े मोटर बोट लगाए गए हैं। हेलीकॉप्टर के मलबे को झील से निकाल लिया गया है।
एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। अभी रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। NDRF भी मौके पर है। हेलीकॉप्टर का कुछ हिस्सा निकाल दिया गया है। पायलट व को-पायलट की तलाश जारी है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक अभी उनका ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर है। हादसा कैसे और क्यों हुआ इसकी ठीक-ठीक जानकारी बाद में दी जाएगी।