दिल्ली उपराज्यपाल का सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र, लिखा- गुमराह करना बंद करें, जो कहा है उसका प्रमाण दें

दिल्ली उपराज्यपाल का सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र, लिखा- गुमराह करना बंद करें, जो कहा है उसका प्रमाण दें

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा और एलजी ने कहा है, केजरीवाल सरकार उन पर झूठे आरोप लगाकर आम जन मानुष को गुमराह कर रही है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच खिंच-तान का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, एक बार फिर एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है, एलजी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि जो केजरीवाल सरकार उन पर झूठे आरोप लगाकर आम जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने सरकार द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों के सबूत मांगे हैं. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने चिट्ठी में लिखा है कि पिछले दिनों आपकी पार्टी के लोगों और आपके कैबिनेट के साथी बिजली और स्वास्थ्य मंत्री ने उनके खिलाफ झूठे भ्रामक, आपत्तिजनक और गैर मर्यादित बयान दिए हैं।

इसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए एलजी ने पत्र में उदाहरण देते हुए कहा है कि कई मौके पर आपकी तरफ से बयान देते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री और LG दिल्ली में बिजली पर मिल रही सब्सिडी पर को खत्म करना चाहते हैं जबकि वो हमेशा से गरीबों को सब्सिडी मिलते रहने के हिमायती रहे हैं. वहीं एलजी ने चिट्ठी में आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सबकुछ जानबूझकर ओच्छी और गंदी राजनीति के तहत किया जा रहा है. आप एक भी ऐसा कोई दस्तावेज दिखाइए जिसमें सब्सिडी बंद करने के लिए कहा गया हो?

वहीं पत्र में दावा किया गया है कि बिजली मंत्री आतिशी ने ही सब्सिडी से संबंधित फाइल कैबिनेट में फाइल कराने और भेजने में देरी की थी, जिसके बाद खुद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे बयान मीडिया को दिए, उन्होंने कहा है कि आप ने जो दावे मीडिया के सामने किए हैं वो अपने उन दावों के मुताबिक दस्तावेज पेश करें, वर्ना माना जाएगा कि आप जानबूझकर दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रही है और गंदी राजनीति खेल रही है जोकि निंदा और कानूनी कार्रवाई के घेरे में है।