किसान 6 मार्च को दिल्ली करेंगे कूच : 10 को ट्रेन रोकेंगे पंधेर बोले- देशभर से किसानआएंगे पंजाब वाले शंभू-खनौरी बॉर्डर पर ही बैठेंगे

किसान 6 मार्च को दिल्ली करेंगे कूच : 10 को ट्रेन रोकेंगे पंधेर बोले- देशभर से किसानआएंगे पंजाब वाले शंभू-खनौरी बॉर्डर पर ही बैठेंगे

एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलित किसानों ने आज 3 मार्च को अपनी बैठक के बाद ऐलान किया है कि वह दिल्ली जाकर ही रहेंगे. किसान नेताओं ने कहा है कि वह पीछे नहीं हटेंगे. देशभर के किसानों से अपील की है कि वह ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से आंदोलन स्थलों पर पहुंचें. इसके अलावा 10 मार्च को रेल रोको विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.  

हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे- दल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं. तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे. 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए कूच करेंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं. 
 

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे रहेंगे किसान
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि 10 मार्च को हम 12 बजे से देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि तब तक शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान बैठे रहेंगे. 

सरकार का ध्यान चुनाव जीतने पर - पंढेर
इससे पहले सुबह किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने खुद दिल्ली और पंजाब हरियाणा सीमा के पास बैरिकेडिंग करके सड़कों को ब्लॉक किया है. हमने सड़कें अवरुद्ध नहीं की हैं और देश के 140 करोड़ लोगों ने इसे देखा है.  उन्होंने कहा सरकार किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है उसका ध्यान सिर्फ चुनाव जीतने पर है. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है.