आईएएस अफसर आशीष मौरे को मनमानी करना पड़ा भारी, दिल्ली सरकार ने थामा दिया लीगल नोटिस

आईएएस अफसर आशीष मौरे को मनमानी करना पड़ा भारी, दिल्ली सरकार ने थामा दिया लीगल नोटिस

सर्विसेज विभाग के सचिव वरिष्ठ IAS अफसर आशीष मोरे को दिल्ली सरकार की और से एक लीगल नोटिस जारी किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों ना शुरू की जाए?यह नोटिस  उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नोटिस थमाया है।

दरअसल सर्विस विभाग में आशीष मोरे को नए सचिव की तैनाती के लिए फाइल पेश करनी थी। लेकिन वह फाइल पेश करने की बजाय बिना सूचना के सचिवालय से चले गए। इतना ही नहीं उन्होंने किसी भी फोन कॉल का जवाब नहीं दिया और बाद में फोन को बंद कर लिया।

जिसके बाद उनके घर पर एक ऑफिशियल नोट भी भेजा गया, लेकिन घर पर मौजूद होते हुए भी उन्होंने इसे रिसीव नहीं किया। बाद में मोरे को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजा गया। नोटिस में मोरे से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।