जम्मू-कश्मीरः रियासी में आतंकी हमले की जांच करने पहुंची NIA टीम, दहशतगर्दों की तलाश में उड़े ड्रोन...

जम्मू-कश्मीरः रियासी में आतंकी हमले की जांच करने पहुंची NIA टीम, दहशतगर्दों की तलाश में उड़े ड्रोन...

रविवार की शाम एक तरफ दिल्ली में पीएम मोदी तीसरी बार शपथ ले रहे थे और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया। हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते एक बच्चा और 8 अन्य लोगों की इस हमले में मौत हो गई।

अब NIA की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। एनआईए की टीम पुलिस की मदद भी करेगी और साथ ही मौके पर क्या हालात हैं इसका भी आकलन करेगी। इसीलिए NIA टीम रियासी जिले में पहुंच चुकी है।
एनआईए की फॉरेंसिंक टीम भी ग्राउंड लेवल पर साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है।

दूसरी ओर सेना, रियासी पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ के जवानों की ओर से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन के जरिए दहशतगर्दों को तलाशने का काम चल रहा है। ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।

इस आतंकी हमले पर एसएसपी मोहिता शर्मा का कहना है कि रविवार शाम करीब 6 बजे एख यात्री बस शिवखोड़ी से दर्शन करके रियासी की ओर जा रही थी।इस दौरान आतंकियों ने इस बस पर फायरिंग कर दी। इस दर्दान हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। और 33 लोग घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के 20 दिन पहले ये आतंकी हमला हुआ है।