केजरीवाल सरकार को नहीं मिल रहा आइएएस ऑफिसर का सहयोग! खफा गोपाल राय ने सीएम को पत्र लिख की ये मांग

केजरीवाल सरकार को नहीं मिल रहा आइएएस ऑफिसर का सहयोग! खफा गोपाल राय ने सीएम को पत्र लिख की ये मांग

दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है. प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रैप टू के सख्त नियम लागू कर दिए हैं. साथ ही सोमवार को प्रदूषण को लेकर आपात बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिवों को बुलाया गया था, लेकिन अधिकांश सचिव बैठक में शामिल नहीं हुए. हद तो तब हो गई जब पर्यावरण मंत्रालय के सचिव और क्षेत्रीय कमिश्नर भी इसमें शामिल नहीं हुए. अधिकारियों के इस रवैये से खफा गोपाल राय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी को लिखी है. उन्होंने सीएम से अपने पत्र के जरिए वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संवेदनशील अधिकारियों को नियुक्त करने की अपील की है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मुद्दे के समाधान के लिए जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की बैठक बुलाने की उन्होंने मांग की है. बता दें कि एनसीसीएसए स्थानांतरण, तैनाती और अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित सेवा मामलों पर निर्णय लेता है।

गोपाल राय ने ये भी कहा कि इसलिए मेरा अनुरोध है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण की एक बैठक बुलाई जाए और ऐसे अधिकारियों को नियुक्त किया जाए, जो प्रदूषण के मुद्दे पर संवेदनशील हों और प्रदूषण को कम करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर सकें।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के दौरान बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले महीने में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा लेकिन संबंधित विभागों  के एचओ एलडी की अनुपस्थिति ये दर्शाती है कि उनके लिए अभी प्रदूषण प्राथमिक मुद्दा नहीं है. गोपाल राय ने उच्चाधिकारियों से निवेदन किया कि वे पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में रखकर आगामी एक महीने काम करें क्योंकि जब तक सीनियर अधिकारी सक्रिय नहीं होंगे, तब तक विभाग से काम करवाना बहुत मुश्किल होगा. ग्रेप के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हो गई  हैं. उसके क्रियान्वयन के लिए एक मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है. कई बार यह देखने में आता है कि आदेश हो जाता है, किंतु उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाता है।