विधायक बल्लुआना ने विकास कार्यों के लिए 92 लाख 13 हजार की ग्रांट बांटी

विधायक बल्लुआना ने विकास कार्यों के लिए 92 लाख 13 हजार की ग्रांट बांटी

पंजाब सरकार ने गांवों की सूरत बदलने के लिए राज्य के हर गांव में विकास का आंदोलन चलाया है। गांवों में शहरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट दी जा रही है और इसी के अनुरूप बल्लुआना हलके के हर गांव में विकास कार्यों के लिए लगातार ग्रांटें दी जा रही हैं, जिससे हलके के गांवों की नुहार बदल जाएगी।


ये विचार आज विधायक बल्लुआना अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने अपने हलके के गांव धरांगवाला में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 92 लाख 13 हजार की ग्रांट देने के मौके पर व्यक्त किए।

  इस दौरान आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के धरांगवाला गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं और कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गांव में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य होने चाहिए और हर विकास कार्य ईमानदारी और सही ढंग से होना चाहिए।