मनीष सिसादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नही, सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार नामजद

मनीष सिसादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नही, सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार नामजद

शराब घाेटाले के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को रॉउज एवन्यू कोर्ट में एक नया आरोप पत्र पेश किया, जिसमें पहली बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है. उनके अलावा आरोप पत्र में बुची बाबू, अमनदीप सिंह ढल और अर्जुन पांडे के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए कोर्ट ने 12 मई सुबह साढ़े 10 बजे का समय तय किया है।

गौरलतलब है की सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है, इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता हैं।

विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी 31 मार्च को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि पूर्व उपमुख्यमंत्री करीब 90 से 100 करोड़ रुपये की कथित दलाली के अग्रिम भुगतान की आपधारिक साजिश का ‘प्रथम दृष्ट्या शिल्पकार’ थे. अदालत ने कहा था कि ऐसे समय में वरिष्ठ आप नेता की रिहाई से मामले में ‘चल रही जांच बुरी तरह प्रभावित होगी।

आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. यह नीति बाद में निरस्त कर दी गई थी।