आप सांसद राघव चड्ढा को संसद की विशेषाधिकार समिति ने भेजा नोटिस

आप सांसद राघव चड्ढा को संसद की विशेषाधिकार समिति ने भेजा नोटिस

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा  पर लगे आरोपों को लेकर बुधवार (9 अगस्त) को संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई. ये बैठक समिति के अध्यक्ष और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के कमरे में हुई. संसद की विशेषाधिकार समिति ने आप सांसद राघव चड्ढा को नोटिस भेजा है।

नोटिस में राघव चड्ढा से पूछा गया कि उन पर लगे आरोपों पर क्यों न उनपर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की जाए. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश करने के दौरान राघव चड्ढा ने फर्जीवाड़ा किया और उनपर आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की।

इस मामले को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर आरोप लगाया कि ये राघव चड्ढा को वैसे ही अयोग्य ठहराना चाहते हैं जैसे उन्होंने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया था. ये खतरनाक लोग हैं, लेकिन हम भी आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं. इनसे डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. चयन समिति के लिए कोई भी किसी का नाम प्रस्तावित कर सकता है. साइन की जरूरत नहीं होती. गृह मंत्री सदन में गलत जानकारी दे रहे हैं. राघव चड्ढा ने किसी विशेषाधिकार का हनन नहीं किया।