तेज हवा के चलते प्रदूषण छंट रहा, सौरभ भारद्वाज बोले- सुबह और शाम बाहर निकलने से बचें

तेज हवा के चलते प्रदूषण छंट रहा, सौरभ भारद्वाज बोले- सुबह और शाम बाहर निकलने से बचें

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सभी उत्तर भारतीय राज्यों को एक एडवाइजरी दी गई थी। हमने भी एक एडवाइजरी जारी की है ताकि बुजुर्गों और बच्चों को कम प्रदूषण का सामना करना पड़े। फिलहाल पैदल चलने से बचना चाहिए, क्योंकि उस दौरान प्रदूषण का स्तर अधिक होता है। इस वक्त दिल्ली में तेज हवा चल रही है, जो अच्छी बात है क्योंकि दूसरे राज्यों से आने वाला प्रदूषण दिल्ली से छंट रहा है और AQI कम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दिवाली और इसके एक दिन बाद लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान प्रदूषण ज्यादा होता है। ऐसे में संवेदनशील लोगों को सांस से संबंधित समस्याएं हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी सांस संबंधित समस्याएं हो रही है तो उन्हें तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

रविवार दोपहर दो बजे आनंद विहार का एक्यूआई 295 दर्ज किया गया। इसी तरह अशोक विहार का 183, बवाना का 257, डीटीयू में 133, द्वारका सेक्टर 8 में 254, आईजी एयरपोर्ट में 220, आईटीओ में 242, लोधी रोड में 196 और रोहिणी में 234 दर किया गया।