एसजीपीसी ने शहीद भाई केहर सिंह के परिवार को 3 लाख रुपये की सहायता दी

एसजीपीसी ने शहीद भाई केहर सिंह के परिवार को 3 लाख रुपये की सहायता दी

जून 1984 में भारत की तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सचखंड श्री हरमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब पर किए गए सैन्य हमले का बदला लेने वाले सिख योद्धा शहीद भाई केहर सिंह के परिवार को शिरोमणि कमेटी की ओर से 3 लाख रुपये दिए गए हैं। 

सतवंत सिंह को  2 लाख 50 हजार रुपये का चेक सौंपा गया, जबकि कुछ दिन पहले ही उन्हें 50 हजार रुपये दिये गये थे। 

इस मौके पर एडवोकेट धामी ने कहा कि जून 1984 का हमला सिख मानसिकता पर गहरा घाव है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। इसका बदला लेने वाले भाई केहर सिंह, भाई सतवंत सिंह और भाई बेअंत सिंह देश की पूंजी हैं, जिनका बलिदान बहुत बढ़िया है। 

उन्होंने कहा कि सिखों की प्रतिनिधि संस्था होने के नाते शिरोमणि कमेटी अपने शहीदों का सम्मान करती है और करती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों का देश में बहुत सम्मान है। शहीद भाई केहर सिंह के परिवार को आवश्यकतानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करना संगठन का राष्ट्रीय कर्तव्य है।