हरियाणा में बेटी की शादी में किसान पिता ने दिया ऐसा अनूठा तोहफा हर कोई कर रहा सराहना

हरियाणा में बेटी की शादी में  किसान  पिता ने दिया ऐसा अनूठा तोहफा हर कोई कर रहा सराहना

हरियाणा के सिरसा जिले में किसान ने अपनी बेटी को शादी में अनूठा तोहफा दिया है। राजेश सिद्धू ने महंगी गाड़ी की बजाय ट्रैक्टर भेंट किया। इसके पीछे उसका तर्क है कि ट्रैक्टर तो किसानों का जहाज होता है। कोई ऐसा तोहफा देकर वे बेटी के ससुराल वालों पर व्यर्थ का बोझ नहीं डालना चाहते थे। ट्रैक्टर तो उनके खेतीबाड़ी के काम का बोझ हल्का करेगा। इसके लिए किसान की खूब प्रशंसा हो रही है।

महंगी गाड़ी देने की बजाय दिया ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक सुबाखेड़ा गांव के किसान राजेश सिद्धू की बेटी किरण की शादी खारियां निवासी अनिरुद्ध के साथ हुई। शादी बड़े ही धूमधाम से की गई। जब शादी में बेटी को तोहफा देने की बारी आई तो राजेश ने महंगी गाड़ी देने की बजाय फोर्ड ट्रैक्टर देकर सबको चौंका दिया। 

शादी में खर्च किए करीब 35 लाख रुपए 
किसान की 11 एकड़ जमीन है। उसकी बेटी किरण पोस्ट ग्रेजुएट है। किरण का एक भाई सौरभ अविवाहित है। शादी में करीब 35 लाख रुपए खर्च किए गए। वहीं राजेश सिद्धू का दामाद पोस्ट ग्रेजुएट में स्टडी कर रहा है।