हिमाचल के इन ज़िलों में कल बारिश-बर्फबारी, पहाड़ों के मौसम में आएगा बदलाव, फिलहाल न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2.9 डिग्री ज्यादा

हिमाचल के इन ज़िलों में कल बारिश-बर्फबारी, पहाड़ों के मौसम में आएगा बदलाव, फिलहाल न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2.9 डिग्री ज्यादा

हिमाचल में 29 अक्टूबर के दिन मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग की माने तो 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के तीन जिलों में चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

वहीं प्रदेश के अन्य नौ जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 30 अक्टूबर को मौसम फिर साफ होने की संभावना है। आपको बता दें कि लंबे समय से बारिश ना होने के कारण हिमाचल में भी दिन के बाद रातें भी गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा हो गया है।

आपको बता दें कि हिमाचल में इस बार पोस्ट मॉनसून सीजन यानी अक्टूबर महीने में बस नाममात्र बारिश हुई है। एक से 28 अक्टूबर तक सामान्य से 97 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं।

वहीं हिमाचल के 6 जिले ऐसे भी हैं जहां इस दौरान पानी की एक बूंद तक नहीं बरसी। जिनमें बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, सिरमौर और कुल्लू शामिल हैं। कांगड़ा में भी मात्र 1.5 मिलीमीटर बारिश, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.4 मिलीमीटर, शिमला में 0.2 मिलीमीटर, और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।