स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रक से टकराई, उपचार के बाद पीड़ितों को घर भेजा
जींद के स्वामी गणेशानंद पब्लिक स्कूल उचाना मंडी की एक टाटा मैजिक वैन गांव काबरछा और तारखां के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। नया बस अड्डा चौक पर ब्रेकर पर ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहा ट्रक से टक्कर लग गई। यह ट्रक पंजाब से दिल्ली जा रहा था।
टक्कर लगने से सुनील, स्कूल टीचर आशा, चाहत, उर्मिला, दीप को मामूली चोट लगी हैं। उनको नागरिक अस्पताल उचाना में दाखिल किया गया। उचाना थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। सभी बच्चों को मामूली उपचार के बाद परिजन घर ले गए।
जिस वाहन में स्कूली बच्चे सवार थे, वह कोई स्कूल वाहन नहीं है। स्कूल वाहन का रंग पीला होता है तथा उस पर स्कूल का नाम व नंबर लिखा होता है। इस वाहन पर न तो स्कूल का नाम अंकित है और न ही कोई मोबाइल नंबर।