भू-कानून को अपना मुद्दा बनाएगी आप: कर्नल कोठियाल
श्रीनगर। श्रीनगर में आम आदमी पार्टी की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि राज्य का अपना भू कानून होना जरूरी है। कहा इस मुद्दे पर बारीकी से काम कर इसे पार्टी अपने एजेंडा बनाएगी। उन्होंने कहा कि भू-कानून को लेकर केवल आवाज ही नहीं उठानी चाहिए बल्कि इसे बारीकी से भी समझना होगा। उन्होंने कड़े भू-कानून की पैरवी की। देवस्थानाम बोर्ड पर पार्टी की ओर से उन्होंने विरोध जताया। श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने कहा कि पर्सनल्टी डेवलपमेंट में अच्छी एजुकेशन महत्वपूर्ण कड़ी है। इसके लिए अच्छे स्कूल होने जरूरी हैं। यही काम पार्टी उत्तराखंड में करना चाहती है। उन्होंने उजड़ते गांवों को आबाद करने के लिए रिवर्स पलायन का मॉडल बनाने की जरूरत बताई।
कहा इसके लिए हम छोटे-छोटे मॉडलों को वर्क आउट कर रहे हैं। आप पार्टी के सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के मुद्दे को सबसे पहले इंपलीमेंट किया जाएगा। कहा जब यह दिल्ली में कामयाब हो सकता है तो जहां उत्तराखंड में इतनी बिजली पैदा हो रही है वहां क्यों नहीं। उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि चारधाम यात्रा से कई लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। लेकिन सरकार यात्रा शुरू करने में सफल नहीं हो रही है। सरकार को जल्द यात्रा शुरू करनी चाहिए। इस मौके पर आप युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा रीना देवी, गजेंद्र चौहान, समीर रतूड़ी, दिव्यांशु बहुगुणा, रामप्रकाश, संजय पंवार, नितेश रावत, आशुतोष नेगी, मनोहर लाल, रेखा, अव्वल सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संचालन शशांक भट्ट ने किया।
यहां पढें तबादलों की पूरी लिस्ट
दीपक रावत का जिलाधिकारी बनना तय!
ब्रेकिंग: IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी
जब रात को खराब ई रिक्शा वाले की मदद करने आ पहुंचे IAS दीपक रावत